RCB vs MI: आखिरी पांच ओवरों में मुंबई ने शानदार गेंदबाजी की : कोहली - Hindi breaking news channel

Hindi breaking news channel

News from around the world find latest Breaking news in Hindi. World News in Hindi, International News, Global News Headlines in Hindi, दुनिया समाचार, दुनिया खबरें, ... All sports news and other world news

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Wednesday, October 28, 2020

RCB vs MI: आखिरी पांच ओवरों में मुंबई ने शानदार गेंदबाजी की : कोहली

अबू धाबी () के कप्तान (Virat Kohli) ने डैथ ओवरों में () की गेंदबाजी की तारीफ करते हुए कहा कि उनकी टीम 20 रन पीछे रह गई। RCB को छह विकेट पर 164 रन पर रोकने के बाद MI ने पांच गेंद बाकी रहते लक्ष्य हासिल कर लिया। मुंबई के लिए जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) ने 14 रन देकर तीन विकेट लिए। RCB के बल्लेबाज आखिरी पांच ओवर में 35 रन ही बना सके। | कोहली (Virat Kohli) ने कहा, ‘आखिरी पांच ओवरों में अजीब सी बल्लेबाजी रही। हमारे शॉट सीधे उनके फील्डर के पास जा रहे थे। मैदान पर ऐसा होता है।’ उन्होंने कहा, ‘उन्होंने अच्छी गेंदबाजी की और आखिरी पांच ओवर में हम 20 रन पीछे रह गए।’ कोहली (Kohli) ने कहा कि आखिरी दो मैच जीतकर उनकी टीम शीर्ष दो में जगह बना सकती है। उन्होंने कहा, ‘कुछ टीमें अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन जल्दी करती हैं तो कुछ गलत समय पर खराब खेल जाती हैं। अंकतालिका को देखें तो निचले हाफ की टीमें काफी अच्छा प्रदर्शन कर रही हैं। हमें दो मैच और खेलने हैं और दोनों जीतकर हम शीर्ष दो में रह सकते हैं।’ मुंबई के कप्तान कायरन पोलार्ड (Keiron Pollard) ने नाबाद 79 रन बनाने वाले () की तारीफ करते हुए कहा, ‘हालात जो भी हो, उन्होंने बार-बार अच्छा प्रदर्शन किया है। भारतीय टीम में नहीं चुने जाने से वह काफी दुखी होगा लेकिन मुझे लगता है कि वह चयन के काफी करीब है।’ उन्होंने कहा, ‘मैं चीजों को बाहर से ही देख रहा हूं। उसने हमारी टीम के लिए शानदार प्रदर्शन किया है और वह लगातार अपने बल्ले से ही जवाब दे सकता है। उम्मीद है कि वह हमारी खिताबी जीत का सूत्रधार बनेगा।’ क्या रहा मैच मेंमुंबई इंडियंस ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। बैंगलोर की ओर से सिर्फ देवदत्त पडिक्कल ही टिककर खेल पाए। उन्होंने 45 गेंद पर 74 रन की पारी खेली। इसके अलावा जोश फिलिप ने 33 रन बनाए। मुंबई के गेंदबाजों ने किसी अन्य बल्लेबाज को खुलकर नहीं खेलने दिया। जवाब में मुंबई ने के नाबाद 79 रनों की मदद से 5 गेंद बाकी रहते मैच अपने नाम कर लिया।


from आईपीएल 2020: IPL 2020 Latest News, IPL 13, Indian Premier League 2020 News, Schedule, Teams, Player & Venue Details | Navbharat Times https://ift.tt/2J9cwxm

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages