
पकिस्तान ने हॉन्गकॉन्ग को अपने पहले ही मैच में 8 विकेट से हरा दिया. इस मैच में पाकिस्तान की जीत के हीरो तेज गेंदबाज उस्मान खान रहे. उस्मान ने मैच में 19 रन देकर 3 विकेट झटके. उन्होंने ये तीनों विकेट एक ही ओवर में झटके. पाकिस्तान का अगला मुकाबला भारत से 19 सितंबर को है. इस मैच के पहले उस्मान खान ने एक बड़ा बयान दिया है. प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने कहा कि वह हांग कांग के खिलाफ तीन विकेट लेने में कामयाब रहे थे और भारत के खिलाफ उनकी पांच विकेट झटकने की कोशिश होगी. इस मैच में फील्डिंग के दौरान उनके पैर पर चोट लग गई थी जिसकी वजह से उन्हें मैदान के बाहर जाना पड़ा था. उन्होंने कहा, "पैर में चोट लगने से खून बह रहा था, अब मैं ठीक हूं और पूरी तरह से फिट हूं."
from Latest News क्रिकेट News18 हिंदी https://ift.tt/2Ozq82V
No comments:
Post a Comment